नेपाल में मधेसी आंदोलन समर्थक विदेशी नागरिक गिरफ्तार
on May 3, 2016, 11:10 a.m.

जनकपुर :नेपाल सिकिन्द्र कापर {धनुषा धाम - धरमपुर -५
नेपाली सुरक्षा बलों ने मधेसी समर्थक एक कनाडायी नागरिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसका नाम रॉबर्ट पैनर है। मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल प्रवासी विभाग के निदेशक केदार न्यूपेन ने सरकार को जानकारी दी थी कि पैनर सोशल मीडिया पर नेपाली नागरिकों को उकसाने वाली और सरकार विरोधी सामग्री लगातार प्रसारित कर रहा है। प्रवासी निदेशालय की सूचना पर पैनर को ललितपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पैनर एक आईटी कंपनी में काम कर रहा था और वर्किंग वीज़ा पर नेपाल में रह रहा था।
प्रवासी निदेशालय ने यह भी बताया कि पैनर का वीज़ा 2012 में ही समाप्त हो गया था। उसने वीज़ा बढ़ाने के लिए भी आवेदन नहीं किया था। इस तरह वो नेपाल में अवैध रूप से रह रहा था। नेपाली नियमों के मुताबिक किसी भी प्रवासी को भीतरी गतिविधियों में शामिल होने या टीका-टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। पैनर ने न केवल मधेसी आंदोलन को लेकर सरकार विरोधी ट्वीट किये बल्कि उसने गिरफ्तार पत्रकार कनक मणि दीक्षित प्रकरण पर भी सरकार की रीति-नीतियों पर प्रतिकूल टीका-टिप्पणी की थीं।
on May 3, 2016, 11:10 a.m.

जनकपुर :नेपाल सिकिन्द्र कापर {धनुषा धाम - धरमपुर -५
नेपाली सुरक्षा बलों ने मधेसी समर्थक एक कनाडायी नागरिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसका नाम रॉबर्ट पैनर है। मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल प्रवासी विभाग के निदेशक केदार न्यूपेन ने सरकार को जानकारी दी थी कि पैनर सोशल मीडिया पर नेपाली नागरिकों को उकसाने वाली और सरकार विरोधी सामग्री लगातार प्रसारित कर रहा है। प्रवासी निदेशालय की सूचना पर पैनर को ललितपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पैनर एक आईटी कंपनी में काम कर रहा था और वर्किंग वीज़ा पर नेपाल में रह रहा था।
प्रवासी निदेशालय ने यह भी बताया कि पैनर का वीज़ा 2012 में ही समाप्त हो गया था। उसने वीज़ा बढ़ाने के लिए भी आवेदन नहीं किया था। इस तरह वो नेपाल में अवैध रूप से रह रहा था। नेपाली नियमों के मुताबिक किसी भी प्रवासी को भीतरी गतिविधियों में शामिल होने या टीका-टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। पैनर ने न केवल मधेसी आंदोलन को लेकर सरकार विरोधी ट्वीट किये बल्कि उसने गिरफ्तार पत्रकार कनक मणि दीक्षित प्रकरण पर भी सरकार की रीति-नीतियों पर प्रतिकूल टीका-टिप्पणी की थीं।
No comments:
Post a Comment