Saturday, May 7, 2016

नेपाल ने भारत बिरोधि कदम उठाया । अपना राज्दुतको आपस बुलाया और...


 नेपाल ने भारत बिरोधि कदम उठाया अपना राजदुत आपस बुलाया औ ..


जनकपुर सिकिन्द्र कापर धनुषा {धरमपुर -५} : नेपाल ने भारत विरोधी कदम उठाते हुए अपने राजदूत को बुला लिया है. नेपाली राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उनके नेपाली प्रधानमंत्री से मतभेद गहरा गए थे. इसे इस स्थिति पर भारत सरकार नजर लगाए हुए हैं. हालांकि, कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.

नेपाल ने भारत के 13 एसएसबी जवानों को बिना शर्ता छोड़ा

दरअसल, 9 मई से होने वाला नेपाली राष्ट्रपति विद्यारानी भंडारी का भारत दौरा रद्द कर दिया गया था. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दौरे के पक्ष में नहीं थे. लेकिन, दीप कुमार उपाध्याय दौरे के पक्ष में थे. इसी के साथ उपाध्याय पर नेपाली सरकार के साथ असहयोग का आरोप लगाया गया है.

‘‘नाकेबंदी जारी रही तो भारत से पहले चीन जा सकते हैं नेपाली पीएम ओली’’

उपाध्याय को पिछले साल अप्रैल में भारत में नेपाल का राजदूत नियुक्त किया गया था. नेपाल ने राष्ट्रपति का दौरा अचानक रद्द किया. इस दौरे में उनका सिंहस्थ कुंभ में स्नान का कार्यक्रम भी शामिल था. अब देखना यह होगा कि भारत की ओर से इस मामले में क्या कदम उठाया जाएगा.

No comments:

Post a Comment