Sunday, July 10, 2016

मधेश और मधेशियों के लिए पूर्ण आजादी क्यों ????: डॉ. सी के राउत


मधेश और मधेशियो के लिए पुर्ण अकादी क्यो ???? :

जनकपुर : 
असार २६/3/२०७३
पिछले कई वरसोसे नेपाल और मधेश के मामलो में चर्चा में रहने वाले डा. सी के राउत का आज फिर एकबार पुब्लिक में  ए बी सी चैनल के जरिये एक नया इंटरव्यू  आया है। अमेरिका में एक वैज्ञानिक के रूपमे काम कर रहे डा. रउतने बी. स. २०६८ में काठमाण्डूमे खुल्ले मनचसे मधेश लौटने का और मधेशको आजाद करने का ऐलान किया। 
पिछले ५ सलमे वे कितने बार जेल गए ,आमरण आसान पर बैठे ,उनको बोलने से रोक गया , बार बार  बिना कोई साबुत के उनको अरेस्ट किया गया और छोड़ा गया . यह तक की उनपर  और उनके सैकड़ो सवरजियो पर देश द्रोहका  चलाया गया।  कोई  साबुत न  होने के कारण ादलतसे  भी डा. राउतको सफाई  मिलगई। एक तरफ नेपालके पहडियोको  बढ़ती गई तो दूसरे तरफ वे मधेशियो के दिलो दिमगपे रहे। 
नेपाल सरकार डा. राउतको और उनके स्वर्जियोको दबाती रही और उनका स्वरजका बिचार ागकि तरह फैलती गई। आज मधेश के सरे नौजवान ,बृद्धा ,महिलाएं ,दलित एवं पिछड़ा और मुस्लिम वर्ग स्वराज से रबरु हो चुकी हैं। 
डा. राउत एक सलमे १८ बार जेल जानेवाले और जनताके अधिकारके लिए, स्वतंत्रता  लिए अपना सुख सैल पूर्ण जीवन त्याग करने वाले विस्वके पहले बैज्ञानिक हैं। 
हालहीमें जब डा साहब अदालत में हाजरी दे कर ए बी सी टीवी चैनल पे उन्होंने इंटरव्यू दिया। इस  इंटरव्यू में उन्होंने साफ साफ बताया की आजादी क्यों चाहिए??? मधेश पे सरकार ने किस  तरह से दमन किया ,मधेशियो की क्या औकात  देश में ??इन सरे समस्याओं का  समाधान  होगा , आगेकी प्रिपरेशन और प्लानिंग  होगी ???इन सरे सवालो का लॉजिकली जवाब दिया 
 और सवरजियोका कहना है " इंटरव्यू लेने वाला पहाड़ी था इसीलिए वो इंटरव्यू नहीं बल्कि डिबेट कर  रहाथा।डा साहब का वीडियो भी यूट्यूब  डिलीट कियागया ताकि स्वराज को  और स्वराजियोको रोक सके।  इन  बातो से साफ साफ स्वररजकी सफलता दिखरही है । हम शांति के मार्गसे अपना स्वराज हासिल करेंगे। नेपाली उपनिवेश अन्त हो ,मधेश  स्वतंत्र हो। " 
देखिये  इंटरव्यू

No comments:

Post a Comment